मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: दो लाख के जेवरात से भरे बैग को लौटा कर ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

ऑटो में बैठी एक सवारी का ज्वेलरी से भरा बैग छूट गया था, जिसे ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने ईमानदारी से थाने तक पहुंचा दिया. ऑटो चालक की ईमानदारी को देखते हुए पुलिस ने उसे एक हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया.

By

Published : Apr 20, 2019, 11:31 PM IST

ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

इंदौर। शहर में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने ईमानदारी की एक नई मिशाल पेश की है. ऑटो में बैठी एक सवारी का ज्वेलरी से भरा बैग छूट गया था, जिसे ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने ईमानदारी से थाने तक पहुंचा दिया. छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने ऑटो चालक की ईमानदारी का सम्मान करते हुए उसे पुरस्कृत किया है.

ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

इंदौर से खरगोन जा रहे एक दंपत्ति ने रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए ऑटो किया था. लेकिन जल्दबाजी में दंपत्ति अपना बैग ऑटो रिक्शा में ही भूल गए. दंपत्ति के जाने के बाद ऑटो रिक्शा चालक जितेंद्र ने ऑटो में बैग को देखा और काफी देर तक दोनों दंपत्ति को खोजता रहा.

दंपत्ति के नहीं मिलने पर ऑटो चालक जितेंद्र ने बैग को छोटी ग्वालटोली थाने पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस के द्वारा खोजबीन कर दंपत्ति की जानकारी जुटाई गई. बताया जा रहा है कि दंपत्ति के बैग में नगद रुपयों के साथ-साथ लगभग 2 लाख रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी. ऑटो चालक जितेंद्र की ईमानदारी को देखते हुए छोटी ग्वालटोली पुलिस ने उसे एक हजार के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details