मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बेटी की लव मैरिज की चाहत पर मां का खतरनाक फैसला, खुद के साथ बेटी को भी लगाई आग - indore news

इंदौर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां विवाद के बाद मां ने खतरनाक फैसला लेते हुए खुद के साथ-साथ बेटी को भी आग के हवाले कर दिया.

मां ने अपनी बेटी के साथ-साथ खुद को लगाई आग

By

Published : Mar 28, 2019, 1:59 PM IST

इंदौर। बड़गोंडा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपनी बेटी के साथ-साथ खुद पर भी केरोसिन डालकर आग लगा ली. बेटी का कसूर बस इतना था कि वह लव मैरिज करना चाहती थी, जबकि उसके परिजन उसकी शादी समाज के ही एक युवक से करने वाले थे.

मां ने अपनी बेटी के साथ-साथ खुद को लगाई आग

बताया जा रहा है कि जब युवती ने अपने परिवारवालों को अरेंज मैरिज के लिए मना किया, तो उसके परिजनों ने उसे काफी समझाया, लेकिन युवती लव मैरिज करने की बात पर अड़ी रही. इसी बात को लेकर मां और बेटी दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ. यह विवाद इस हद तक बढ़ गया कि मां ने एक खतरनाक फैसला ले लिया. उसने खुद के साथ-साथ अपनी बेटी को भी आग के हवाले कर दिया.

युवती की मां ने पहले खुद पर घासलेट डाला, फिर युवती पर भी घासलेट डालकर आग लगा ली. युवती के पिता ने जब अपनी पत्नी और बेटी को जलता देखा, तो उन्हें बचाने की कोशिश में उनके भी हाथ जल गए. युवती को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं मां का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details