इंदौर। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने बेटे और मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ एक दिनी दौरे पर इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की. इस दौरान जब उनसे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के द्वारा पेशी से छूट की मांग करने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है.
शाम को पिता-पुत्र की जोड़ी इंदौर के वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन माथुर के घर पहुंची. जहां उन्होंने बंद कमरे में तकरीबन 1 घंटे से अधिक समय तक माथुर से चर्चा की. वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान जहां दिग्विजय सिंह शांत नजर आए. उन्होंने कई सवालों के जवाब हां या ना में ही दिए. मीडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने आनंद मोहन माथुर से मुलाकात को लेकर कहा उनके और मेरे 40 साल पुराने संबंध हैं और सिर्फ चाय पीने के लिए मैं उनके यहां पर आया हूं.