इंदौर।कोरोना से निपटने में इंदौर पुलिस पूरी सख्ती के साथ जुटी हुई है. गंभीर बीमारियों से परेशान पुलिसकर्मी भी इस मुश्किल वक्त में अपना फर्ज निभाने में जुटे हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है इंदौर सेंट्रल जेल के उप अधीक्षक भूपेंद्र सिंह रघुवंशी की जिनकी दोनों किडनी खराब होने के बाद भी लगातार अपनी ड्यूटी करने में जुटे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उपजेल अधीक्षक ने बताया कि यही वह समय है जब देश को हमारी सबसे ज्यादा जरुरत होती है. इसलिए वह अपना फर्ज निभा रहे हैं.
खास बात यह है कि इंदौर की सेंट्रल जेल में भी कई कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बावजूद इसके भूपेंद्र सिंह रघुवंशी अपने काम में जुटे हैं. उनकी उम्र तकरीबन 55 साल के आसपास है लेकिन उनका जोश जज्बा आज भी पूरी तरह कायम है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे उम्र के इस पड़ाव में भी जुटे हैं. उन्होंने कहा कि हफ्ते में दो बार उनका डायलिसिस भी होता है. लेकिन यही समय है फर्ज निभाने का. उनका कहना था कि परिजनों ने कई बार उन्हें ड्यूटी पर जाने से रोका. लेकिन उन्होंने परिजनों को समझा कर अपनी ड्यूटी चेंज कर ली और लगातार पिछले 1 महीने से वह रोजाना की तरह जेल पर आते हैं और रूटीन ड्यूटी कर घर लौट जाते हैं.