मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Face To Face: सुनिए कलेक्टर मनीष सिंह की जुबानी- इंदौर ने कचरे से कैसे किया कमाल? - asia largest bio cng plant

19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इससे पहले ईटीवी भारत ने सीएनजी प्रोजेक्ट को लेकर इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह से बात की. (Indore Collector Manish Singh Interview)

Indore Collector Manish Singh Interview
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह इंटरव्यू

By

Published : Feb 19, 2022, 7:27 AM IST

Updated : Feb 19, 2022, 10:04 AM IST

इंदौर।देश में स्वच्छता को लेकर मिसाल बन चुका इंदौर एक बार फिर कचरे से सीएनजी तैयार करने को लेकर चर्चा में है. यहां एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट के शुरू होने से प्रतिदिन शहर की 400 सिटी बसें चलाने की तैयारी की गई है. इस प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करने जा रहे हैं. वहीं इंदौर शहर को स्वच्छ बनाने में तत्कालीन नगर निगम प्रशासन के बुलंद इरादें और शहर की जनता की मजबूत इच्छाशक्ति काम आई है. आखिरकार इंदौर में स्वच्छता का यह आंदोलन कैसे शुरू हुआ, और इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में क्यों अव्वल रहता है, इन तमाम विषयों पर ईटीवी भारत ने इंदौर की स्वच्छता के सूत्रधार कहे जाने वाले इंदौर नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त और वर्तमान कलेक्टर मनीष सिंह से बात की. जिन्होंने शहर में 2015-16 में नगर निगम आयुक्त रहते हुए स्वच्छता का अभियान शुरू किया था. (pm modi inaugurate indore cng plant)

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह इंटरव्यू

सवाल:इंदौर में स्वच्छता का यह अभियान आपने कैसे शुरू किया? आपने जो व्यवस्था 5 साल पहले दी थी, जिसकी बदौलत संभवत अब शहर यह मुकाम हासिल कर सका है?
जवाब: दरअसल 2015-16 में जो डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था की थी, तब जनता ने इसमें बड़ा सहयोग किया. दिल्ली कचरा कलेक्शन से लेकर ट्रांसपोर्टेशन शुरू किया, स्टेशन बनाकर गाड़ियां तैयार कि गई. उस दौरान जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनता को जागरूक किया गया. तभी शहर में 100 फ़ीसदी कचरे का सैलरी केशन होने लगा था, फेब्रिकेशन की क्वालिटी इतनी अच्छी थी कि यहां 0.5 से लेकर 1 प्रतिशत तक ही कचरे में अशुद्धि थी. (Salary cation of waste started in Indore)

सवाल:इंदौर में कैसे स्थापित हो सका यह प्लांट?
जवाब: 2018 में जब इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (Infrastructure Leasing & Financial Services) कंपनी एनवायरन में मर्ज हुई तो भारत सरकार और यूके सरकार के वित्त मंत्रालय के सहयोग से ग्लोबल ग्रीन फंड तैयार किया गया था. इस फंड को वेस्ट मैनेजमेंट फंड निर्धारित किया गया, फिर कंपनी के प्रतिनिधियों ने वर्ष 2018-19 में देश के 25 शहरों का सर्वे करके यह जांच कर के पता किया कि सर्वाधिक उपयुक्त जिला का कचरा किस शहर से प्राप्त हो रहा है. इस दौरान जर्मन विशेषज्ञ इंदौर के कचरे की क्वालिटी देखी तो पाया गया कि गीले कचरे की क्वालिटी यूरोप के स्टैंडर्ड से भी बेहतर है. लिहाजा अगले 20 साल तक शुद्धता वाला गीला कचरा उपलब्ध होने की संभावना के चलते यह प्लांट इंदौर में स्थापित किया गया.

सवाल:इंदौर के स्वच्छता में पहले नंबर पर बने रहने का राज क्या है?
जवाब: दरअसल शहर के वार्डो में जो अवशिष्ट इकट्ठा करने के लिए वाहन लगे हैं, उसका सतत डोर स्टेप पर पहुंचना जरूरी होता है, क्योंकि सैरीगेशन ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की आत्मा है. पहले इंदौर में दो तरह का कचरा एक होता था, लेकिन अब 6 प्रकार से कचरा कलेक्शन हो रहा है. इसके अलावा पुरे शहर में जो कचरा एकत्र होता है, उसको एकत्र करने की अलग-अलग व्यवस्था है. जो सतत सुचारू रहती है इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण टूलकिट के जो लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं, उसको गंभीरता से पूरा किया जाता है.

सवाल:बीते 5 सालों में स्वच्छता सर्वेक्षण के पैमाने बदले हैं, ऐसे में हर साल नया चैलेंज किस तरह से पूरे कर पाते हैं?
जवाबः 2016 में ही स्वच्छ भारत की गाइडलाइन रिटेल में जारी हुई थी. उसके सारे पैरामीटर हमने फॉलो किए थे. उसके बाद से हर पैमानों पर स्वच्छता सर्वेक्षण हुआ. इंदौर में व्यस्त मैनेजमेंट के बाद जल प्रबंधन और एयर क्वालिटी इंडेक्स जैसे मुद्दों पर गंभीरता से काम हुआ. यहां स्वच्छता के साथ सीवेज, स्ट्रीट लाइट, ग्रीन बेल्ट, समेत अन्य स्वच्छता का ओवरऑल पैकेज निर्धारित है. जिसे टूलकिट के साथ से पूरा किया जाता है. इसके अलावा पूरा शहर स्वच्छता के प्रति जागरूक है. इसका भी फायदा इंदौर को लगातार मिलता है. (Indore people follow Clean India guideline)

Face To Face: नगर निगम आयुक्त ने बताया कचरे से कैसे ऑपरेट होगा इंदौर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट, जानें

सवाल:बायो मिथेन सीएनजी प्लांट से इंदौर को दूरगामी लाभ किस प्रकार होंगे?
जवाब: इंदौर शहर स्वच्छता में पहले से ही नंबर वन रहा है. जहां वेस्ट प्रोसेसिंग से लेकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सतत विकसित हुआ है. अब इस नए प्लांट से हर साल 1,60,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन रुक सकेगा, जो किसी भी शहर को एयर क्वालिटी इंडेक्स में पहले नंबर पर लाने में सहायक होगा. इसके अलावा यह प्लांट पर्यावरण सुधार में भी इंदौर के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

Last Updated : Feb 19, 2022, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details