इंदौर। गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. इंदौर के सयोगिता गंज थाना क्षेत्र में अचानक एक कार में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी ही देर में कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई. जिस ब्रिज पर आग लगी उस वक्त वहां से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का काफिला भी गुजर रहा था. उन्होंने काफिला रुकवाकर खुद ब्रिज पर लगे ट्राफिक को सुचारू तरीके से चालू करवाया. उसके बाद मंत्री वहां से रवाना हुए.
इंदौर: ब्रिज पर खड़ी कार में लगी आग, मंत्री ने काफिला रुकवाकर ट्रैफिक जाम कराया खत्म
इंदौर में खड़ी कार में आग लग गई. आग लगने से रोड पर जाम लग गया. घटनास्थल से जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का काफिला गुजर रहा था, उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और ट्रैफिक जाम खत्म करवाया. आशंका है कि कार में स्पार्किंग के चलते आग लगी है.(Car fire in indore)
इंदौर में खड़ी कार में लगी आग
आग का तांडव: खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक, किसानों को लाखों का हुआ नुकसान
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू: घटना इंदौर के छावनी स्थित जगन्नाथ नारायण धर्मशाला के सामने ब्रिज की है. यहां पर खड़ी होंडा सीटी कार कार धू-धूकर जलने लगी. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. संभावना जताई जा रही है कि कार में स्पार्किंग के चलते यह घटना सामने आई है. (Car fire in indore)