इंदौर। लॉकडाउन के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरे देश में बंद है, यदि इंदौर की बात की जाए तो इंदौर से किसी भी राज्य की राजधानी से सीधे कनेक्टिविटी है. कई ट्रेनों का आवागमन व कई बसों का संचालन भी इंदौर से सीधे किसी भी प्रदेश की राजधानी के साथ ही वहां के शहरों से भी जोड़ता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इंदौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरीके से बंद है. जिसके कारण प्रदेश की आर्थिक राजधानी में व्यापारियों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. वहीं बाहर से आने वाले व्यापारी जो इंदौर से खरीदारी करते थे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने की वजह से उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
इंदौर को आर्थिक नुकसान
इंदौर में देश के कई लोग व्यापार करने के लिए आते थे, अब वो भी कोरोना संक्रमण देखते हुए नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण इंदौर को आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से आसानी से कहीं पर भी जाकर अपना व्यापार आसानी से किया जा सकता था, जो व्यापारी अपने खुद के वाहन से बाहर जाकर व्यापार कर रहे हैं, उनको काफी पैसा खर्च कर व्यापार करना पड़ रहा है. जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान भी हुआ है. व्यापारियों की ये भी मांग है कि प्रशासन ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए जो गाइड लाइन निर्धारित की है, उनको ध्यान में रखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालू कर देना चाहिए. जिससे व्यापारियों के साथ ही जो लोग नौकरीपेशा या मजदूरी करते हैं, वो आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकें.
टू व्हीलर की खरीदी ज्यादा
एक ओर व्यापारी और आम आदमी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, वहीं अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई लोग टू व्हीलर भी खरीद रहे हैं, अनलॉक के बाद से इंदौर में टू व्हीलर की बिक्री में इजाफा हुआ है. आम आदमी अपने बजट को ध्यान में रखते हुए टू व्हीलर खरीद रहा है, व्यापारियों का मानना है कि टू व्हीलर से आसानी से काम किया जा सकता है. डिस्ट्रीब्यूटर का भी कहना है कि जब से इंदौर अनलॉक हुआ है, टू व्हीलर की बिक्री में इजाफा हुआ है.