मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: हॉस्पिटल मालिक के घर हुई लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का माल जब्त

इंदौर के छत्रीपूरा थाना इलाके के एक हॉस्पिटल मालिक के घर हुई लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, लूट का माल जब्त, अन्य आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश

By

Published : Apr 2, 2019, 8:04 PM IST

लूट के गिरफ्तार आरोपी

इंदौर। 26 जनवरी की देर रात छत्रीपूरा थाना इलाके में हॉस्पिटल मालिक के घर से हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं लूट में शामिल 3 अन्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की राशि और उसे खरीदी हुई बाइक जब्त कर ली है.

25 और 26 जनवरी की दरम्यान रात शहर में आकर लूट गिरोह के चार सदस्यों ने कई थाना इलाकों में वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें सबसे पहले छत्रीपूरा थाना इलाके में वर्मा यूनियन हॉस्पिटल से नकदी समेत सोने के आभूषण आरोपियों ने लूटे थे. साथ ही दूसरे इलाके से एक चार पहिया वाहन और मोबाइल दुकार से कई मोबाइल चोरी कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की. जिसमें हॉस्पिटल के करीब रहने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

लूट के गिरफ्तार आरोपी

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि चार सदस्यों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. वह इलाके के लोगों को अपने गिरोह में शामिल करते थे और उन्हीं से जानकारी लेते थे कि इलाके में कौन सा घर पैसे वाले व्यक्ति का है. साथ ही कोई शक न कर सके इसलिए इलाके के व्यक्ति से ही रेकी कराई जाती थी. आरोपियों ने हॉस्पिटल संचालक के घर में हुई लूट की वारदात को भी ऐसे ही अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details