ग्वालियर। लॉकडाउन अब मजदूरों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. ग्वालियर में इसकी एक बानगी देखने को मिली. जहां बेरोजगारी के चलते एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. युवक ने सड़क किनारे खुद को आग लगा लिया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई. युवक बेरोजगार होने के चलते परेशान था, जिससे उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.
युवक ने की आग लगाकर की खुदकुशी की कोशिश लॉकडाउन की वजह से चली गई थी नौकरी
घटना जनकगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां जीवाजीगंज पीजी कॉलेज के पास किराए के मकान में रहने वाला 40 वर्षीय युवक संतोष सिहोरकर एक होटल में नौकरी करता था. लॉकडाउन होने के कारण होटल संचालक ने होटल को बंद कर दिया. जिससे संतोष बेरोजगार हो गया. परेशान होकर रविवार को उसने जीवाजीगंज पीजी कॉलेज के पास सड़क किनारे अपने आपको आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने उस पर पानी डालकर उसकी जान बचाई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे घायल हालत में जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक द्वारा आग लगाने की घटना पास के लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें युवक खुद को आग के हवाले करते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल युवक का इलाज जारी है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि लॉकडाउन अब मजदूरों की परेशानियां बढ़ाती जा रहा है.