ग्वालियर।लगातार पानी की कमी को देखते हुए सरकार और वैज्ञानिक तमाम प्रयास कर रहे हैं, बारिश आने के बाद मानसून के पानी को कैसे सहेज कर रखें इसके लिए कई उपाए किए जाते हैं. इसी क्रम में आईजी राजा बाबू ने बारिश के पानी को संग्रहित कर उसके हार्वेस्टिंग के लिए एक प्लान बनाया है, जिसके अंतर्गत थानों में वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाया जाएगा.
थानों में बनेंगे वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट, हर साल बचेगा 70 लाख लीटर पानी
चंबल आईजी और एडीजी राजा बाबू ने बारिश के पानी को संग्रहित कर उसके हार्वेस्टिंग के लिए एक प्लान बनाया है, जिसके अंतर्गत थानों में वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाया जाएगा.
आईजी राजा बाबू का कहना है कि हम हर साल बारिश के पानी को बर्बाद करते हैं जिससे हमारे यहां पानी का वाटर लेवल काफी नीचे तक चला गया है. अगर यही स्थिति रही तो आगामी समय में हम सिंचाई और पीने के पानी के लिए मोहताज हो जाएंगे. इसलिए सभी लोगों को वर्षा का पानी संचय करना चाहिए, क्योंकि यही पानी शुद्ध होकर हमारे जीवन को बचाता है.
आईजी राजा बाबू ने जिले के सभी थानों में वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाने का निर्णय लिया है, जिससे जिले के सभी थानों से करीब 70 लाख लीटर से अधिक वर्षा का जल संचय किया जा सकेगा. साथ ही यह प्लान जिले में सफल होने के बाद ग्वालियर संभाग के सभी जिलों के थानों इस प्लान के एंप्लीमेंट करने पर विचार किया जाएगा.