ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय स्वशासी महाविद्यालय एक बार फिर से चर्चा में है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी यहीं से पढ़ाई की थी. यह कॉलेज अब गुंडागर्दी की वजह से चर्चा में है. ताजा मामला एमएलबी कॉलेज के वाणिज्य और प्रबंध विभाग का है. कॉलेज के ही कुछ छात्रों ने आपसी रंजिश में अमन तोमर नाम के छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल स्टूडेंट को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. (hooliganism in mlb college in gwalior)
एमएलबी कॉलेज में गुंडागर्दी: एमएलबी कॉलेज में मंगलवार दोपहर को बीकॉम की परीक्षा देने आए छात्र पर जानलेवा हमला किया गया. छात्र से दुश्मनी रखने वालों ने परीक्षा हॉल में घुसकर उसे मारा. वहीं अपनी जान बचाकर भाग रहे छात्र पर हमलावरों ने कुर्सी और बेंच उठाकर पटक दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद शिक्षक ने जब छात्र को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने शिक्षक की भी पिटाई कर दी. कॉलेज में सरेआम गुंडई से दहशत का माहौल बन गया है.
सीनियर छात्र पर जूनियरों ने चाकू से किया हमला:घटना को अंजाम देने वाले कोई बाहरी गुंडे नहीं बल्कि पहली बार कॉलेज में आए फर्स्ट ईयर के छात्र हैं. आरोपी छात्रों ने अपने से एक साल बड़े सीनियर यानी की सेकंड ईयर के छात्र अमन तोमर के ऊपर क्लास में हमला किया है. इसके बाद हमलावरों ने पीड़ित छात्र के गर्दन पर चाकू से वार किया. चाकू से हमले के बाद कैंपस में खून पसर गया था. बिखरा खून इस बात की पुष्टि कर रहा है कि शिक्षा के मंदिर में अब पढ़ाई की जगह गुंडागर्दी हावी है. (Juniors attacked senior student in Gwalior)
Chhatarpur Crime News: कार से चोरी करने आया था युवक, ग्रामीणों ने रस्सियों से बांधकर की पिटाई
कॉलेज प्रबंधन पर आरोप:पीड़ित के भाई भोलू भदौरिया ने बताया कि मेरा भाई अमन सिंह तोमर एमएलबी कॉलेज में बीकॉम का छात्र है. मंगलवार को उसका पेपर था. पुरानी रंजिश की वजह से कुछ छात्रों ने अमन पर हमला कर दिया. भोलू ने कॉलेज प्रबंधन पर भी काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. भोलू का कहना है कि प्रिंसिपल के रूम के अलावा पूरे कैंपस में कहीं भी कैमरे नहीं लगे हैं. यदि कैमरे लगे होते तो हमलावर पहचान में आ जाते. वहीं कॉलेज में इतनी दहशत है कि कोई भी छात्र कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस मामले को लेकर पुलिस ने हमलावर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस कॉलेज प्रबंधन और छात्र के बयानों के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.