ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर व्यापार मेला लगने की घोषणा कर दी है. 15 फरवरी से मेला की शुरूआत होगी. साथ ही मेले में रोड टैक्स में भी छूट दी जाएगी. इस विषय पर Etv Bharat से परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से खास बातचीत की.
EXCLUSIVE: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया ने किया ऑटोमोबाइल सेक्टर को छूट का आग्रह
Etv Bharat से बात करते हुए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ग्वालियर मेला में ऑटो मोबाइल सेक्टर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर आते है, इसलिए सिंधिया जी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा छूट देने के लिए सीएम शिवराज सिंह जी से आग्रह किया है.
टैक्स में दी जाएगी छूट
ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में रोड टैक्स की छूट दी जाएगी. साथ ही सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी ग्वालियर व्यापार मेले से किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेले में आकर गाड़ियां खरीद सकें और मेले का आनंद ले सकें.
दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के माफियाओं से सरकार और मंत्रियों तक पैसे पहुंचने बाले बयान पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इसकी जानकारी दिग्विजय सिंह को सबसे अधिक है. क्योंकि वह 10 साल इस प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा इस बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, फिर भी मध्यप्रदेश में चाहे वो किसी भी तरह का माफिया हो उसको बख्शा नहीं जाएगा. शिवराज सरकार इसको लेकर प्रतिबद्ध है.