ग्वालियर: शादी समारोह के दौरान मेहमान बनकर आए चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह वारदात ठेकेदार की बहन की शादी में हुई है. बैग में व्यवहार और शादी में खर्च होने वाला कैश था. वहीं चोरी की घटना गार्डन में लगे सीसीटीवी कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
शादी समारोह में मेहमान बनकर आए चोर, कैश का बैग लेकर हुए रफूचक्कर
ग्वालियर में एक शादी में चोर मेहमान बनकर पहुंचे और कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के गायत्री बिहार में रहने वाले ठेकेदार धर्मेंद्र उपमन्यु की बहन की शादी सोमवार की रात ग्रैंड पैलेस से हो रही थी. बारात मुरैना से आई हुई थी. रात करीब 1 बजे सब मेहमान जा चुके थे सिर्फ घराती और बराती ही बचे थे. कन्या और वर पक्ष के लोग खाना खाने के लिए टेबल पर बैठे हुए थे. शादी में दो लाख रुपये, खर्चे और व्यवहार का पैसा एक बैग में रखा था. खाने के दौरान बैग को एक कुर्सी रख दिया, तब मेहमान बनकर शादी में घुसे चोर बैग उठाकर गायब हो गए.
बैग गायब होने से चोरी का पता तुरंत चल गया जिससे हंगामा हो गया. चोरों की पहचना के लिए कुछ लोग सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के लिए गार्डन के कंट्रोल रूम पहुंचे और बाकी चोर की तलाश में पीछे करने के लिए भागे, लेकिन उसकी घेराबंदी करते तब तक वह बैग लेकर भाग गया था. चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. जहां सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते दिख गया, जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.