ग्वालियर। बीआईएमआर यानी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च अस्पताल में 8 दिसंबर का हुए सौम्या अग्रवाल के ब्रेन ट्यूमर के सफल ऑपरेशन को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा सकता है. डॉक्टरों की जानकारी के मुताबिक पूरे विश्व में यह दूसरा मामला है, जिसमें 9 साल की बच्ची का अवेक क्रेनियोटोमी (awake craniotomy) पद्धति से ऑपरेशन किया गया है. यह एक ऐसी विधि है, जिसमें मरीज के पार्टीकूलर हिस्से को ही सुन्न किया जाता है, और उसे पूरी तरह से होश में रखा जाता है. ताकि दिमाग का ऑपरेशन करते समय उनकी मनोस्थिति का डॉक्टरों को पूरा आभास रहे. वहीं चिकित्सक मानते हैं कि सौम्या बहुत बहादुर बेटी है, उसने बचपन से ही संघर्ष किया है.
9 साल की सौम्या के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, डॉक्टरों ने बच्ची को बताया बेहद बहादुर - अवेक क्रैनियोटॉमी 9 साल की बच्ची का ऑपरेशन
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च अस्पताल में 8 दिसंबर का हुए सौम्या अग्रवाल के ब्रेन ट्यूमर के सफल ऑपरेशन को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा सकता है. डॉक्टरों की जानकारी के मुताबिक पूरे विश्व में यह दूसरा मामला है, जिसमें 9 साल की सौम्या का अवेक क्रिनियोटोमी पद्धति से ऑपरेशन किया गया है.
बच्ची के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
क्या है अवेक क्रैनियोटॉमी ?
अवेक क्रैनियोटॉमी एक न्यूरोसर्जिकल तकनीक और क्रैनियोटॉमी का प्रकार है, इस सर्जरी में सर्जन मरीज के ब्रेन ट्यूमर को हटाता है, लेकिन रोगी मस्तिष्क क्षति से बचने को बेहोश नहीं किया जाता.