मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

रतलाम: नेहरू स्टेडियम में 3.25 करोड़ की लागत से बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

रतलाम के एकमात्र जर्जर नेहरू खेल स्टेडियम की जगह अब तीन करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है.

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य हुआ शुरु

By

Published : Mar 6, 2019, 6:55 PM IST

रतलाम। जिले में लंबे समय से रुका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य अब शुरु हो चुका है. नेहरू स्टेडियम में अब 3 करोड़ 25 लाख की लागत से एक नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एक साल की अवधि में बनकर तैयार होने जा रहा है. जिसके लिए नेहरू स्टेडियम के पवेलियन का हिस्सा तोड़ने का काम शुरु हो गया है.

दरअसल, रतलाम के एकमात्र खेल स्टेडियम की लंबे समय से हालत जर्जर थी. यहां सुविधाओं के अभाव के चलते खिलाड़ियों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता है. नगर निगम की पिछली दो परिषदों से आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने और स्टेडियम की मरम्मत की डीपीआर लटकी हुई थी.

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए फंड जारी होने के बाद भी लंबे समय से टेंडर प्रक्रियाओं के चलते कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था. लेकिन, अब वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद पुराने नेहरू स्टेडियम का जर्जर हिस्सा हटाने और गिराने का काम शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि जिले को साल के अंत तक नये आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स की सौगात मिल सकेगी.

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य हुआ शुरु

बता दें कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की लागत करीब 3 करोड़ 25 लाख रुपये है. इसमें रनिंग ट्रैक और हॉकी कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही इंडोर गेम, कुश्ती, कराटे, बैडमिंटन और टीटी के खिलाड़ियों के लिये आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. तीन फ्लोर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आधुनिक जिम, योगा सेंटर और कैंटीन का निर्माण भी किया जाएगा. इसके साथ ही यहां 1,500 दर्शकों के हिसाब से पवेलियन का निर्माण भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details