मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हत्या की आशंका: साइंस कॉलेज के सेप्टिक टैंक में मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल - साइंस कॉलेज

ग्वालियर के साइंस कॉलेज के पीछे स्थित छात्रावास से करीब 100 मीटर दूरी पर सेप्टिक टैंक से एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल बरामद हुआ है.

Unknown person's skeleton found in septic tank
सेप्टिक टैंक में मिला अज्ञात व्यक्ति का कंकाल

By

Published : Feb 21, 2021, 8:37 AM IST

ग्वालियर।ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय परिसर में अज्ञात व्यक्ति का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. यह कंकाल कॉलेज परिसर से कुछ दूर बने छात्रावास के सेप्टिक टैंक में मिला है. कंकाल करीब 20 से 30 दिन पुराना है. आशंका है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या करने के बाद लाश को छुपाने की गरज से उसे सेप्टिक टैंक में फेंका गया हो. इसी बिंदु को आधार मानते हुए पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद विवेचना शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. मृतक की उम्र और उसके लिंग का पता करने के लिए हड्डियों की जांच की जा रही है. यह इलाका कॉलेज के पिछवाड़े में है. जहां अक्सर लोगों का कम आना जाना होता है. शनिवार को चरवाहे ने वहां कुछ बदबू देखी तो उसे कुछ अजीब सा लगा. उसने सेप्टिक टैंक में जाकर देखा तो वहां कंकाल जैसी कोई चीज दिखाई दी. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details