मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर में प्रेमी का खौफनाक बदला! प्रेमिका करने जा रही थी किसी और से शादी, प्रेमी ने मार दी गोली - Boyfriend killed girlfriend betrayal in gwalior

ग्वालियर के बैजल कोठी के पास सोमवार रात एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में पास के ही मैदान से एक युवक का शव भी पुलिस को बरामद हुआ. जांच से खुलासा हुआ कि यह लव और धोखे का संगीन मामला है. पुलिस ने खुलासा किया कि लड़के को प्रेमिका का किसी और का होना मंजूर नहीं था लिहाजा उसने प्रेमिका की हत्या कर दी. (Gwalior latest Crime news) (lover murdered in gwalior)

Gwalior murder case
ग्वालियर हत्याकांड

By

Published : May 17, 2022, 6:17 PM IST

ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अपनी कथित प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी गिर्राज का शव मंगलवार सुबह गोला का मंदिर इलाके में पुलिस को मिला है. माना जा रहा है कि गिर्राज ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है. पुलिस को मौके से एक कट्टा और एक देसी पिस्टल सहित कुछ राउंड गोलियां मिली हैं. युवती और गिर्राज की लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. (Gwalior couple murder case) इस सनसनिखेज वारदात में खुलासा हुआ कि बैजल कोठी के पास रहने वाली युवती अपनी मौसेरी बहन के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही थी, तभी बाइक सवार युवक ने उसे गोली मार दिया.

प्रेमिका की हत्या के बाद खुद को मारी गोली

धोखा देने का आरोप: मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृतक गिर्राज के परिजन युवती के परिवार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. मृतक के बड़े भाई दिनेश का आरोप है कि, "गिर्राज ने प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिवार को हर तरह से मदद की थी. लेकिन 4 अप्रैल को युवती की शादी कहीं और तय कर दी गई. इससे गिर्राज परेशान था. इसी कारण से यह दोनों घटनाएं सामने आई हैं". मृतक के शव के पास से पुलिस को एक कट्टा, एक देशी पिस्टल और 7-8 कारतूस मिले हैं. मृतक की शिनाख्त करने पहुंचे उसके बड़े भाई ने युवती और उसके पिता पर धोखा देने का आरोप लगाया है.

छत पर सो रहे तीन लोगों की जघन्य हत्या, धड़ से अलग किया महिला का सिर, तंत्र-मंत्र के चक्कर में हत्या की आशंका

कई साल से था अफेयर: युवती की हत्या के मामले में पुलिस गिर्राज को ढूंढ रही थी. गिर्राज मुरार स्थित छह नम्बर चौराहे का रहने वाला था, जो ड्राइवरी करता था. मृतक के बड़े भाई दिनेश ने बताया है कि, युवती का उनके घर आना-जाना था. गिर्राज से उसका 5-6 साल से अफेयर चल रहा था. 4 अप्रैल को अचानक सगाई होने के बाद गिर्राज परेशान था. दिनेश का दावा है कि उसके भाई ने युवती के पिता की रोजगार करने में आर्थिक मदद की थी. (Boyfriend killed girlfriend)

नीमच में बवालः दरगाह के पास हनुमानजी की मूर्ति लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, उपद्रवियों ने की आगजनी-पत्थरबाजी, पुलिस ने भांजी लाठी

मामले की जांच जारी: ग्वालियर सीएसपी ऋषिकेश मीणा के मुताबिक, युवती की हत्या का मुख्य संदेही गिर्राज ही था. उसकी लाश गोला का मंदिर इलाके के एक मैदान में पड़ी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. (lover murdered in gwalior)

ABOUT THE AUTHOR

...view details