ग्वालियर।राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक तकनीकी और प्राध्यापक संवर्ग ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. सोमवार को कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक वैज्ञानिक और तकनीकी विभाग से जुड़े कर्मचारी मेन गेट पर धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को सातवां वेतन लागू हो चुका है, लेकिन ग्वालियर की राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में यह लागू नहीं हो सका है. इसे यहां भी लागू किया जाए. संगठन की शिकायत है कि उन्हें पदोन्नति में भी जगह नहीं दी जा रही है.
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी
प्रदेश के 5 कृषि महाविद्यालय और 13 अनुसंधान केंद्रों पर यह आंदोलन 11 जनवरी से शुरू हुआ था. 5 दिनों तक कृषि प्राध्यापकों और वैज्ञानिकों ने काली पट्टी बांधकर काम किया था, लेकिन अब वे अनिश्चितकालीन धरने पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी करेंगे.