मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हिंदू महासभा की छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी! बापू के हत्यारे की आज करेंगे पूजा, दम है तो रोक लो - रायपुर पुलिस ने कालीचरण को किया गिरफ्तार

कालीचरण की गिरफ्तारी से हिंदू महासभा गुस्से में है. महासभा ने कहा कि शुक्रवार को गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काटने वाले दत्तात्रेय परिचुरे की पूजा करेंगे. अगर छत्तीसगढ़ सरकार में दम है, तो रोक ले. (raipur police caught kalicharan in khajuraho)

raipur police caught kalicharan in khajuraho
हिंदू महासभा की छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी

By

Published : Dec 30, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 6:22 AM IST

ग्वालियर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद अब हिंदू महासभा उनके समर्थन में उतर आई है. ग्वालियर में हिंदू महासभा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाकर कालीचरण की गिरफ्तारी का विरोध किया है. (hindu mahasabha challenge chhatisgarh government) प्रदर्शन के दौरान हिंदू महासभा ने बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए.

हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दी चेतावनी

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में एक संत की गिरफ्तारी हो जाती है और प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर गृह मंत्री सोते रहते हैं. हम साधु संतों का अपमान नहीं सहेंगे. इसके साथ ही हिंदू महासभा ने सीएम भूपेश बघेल को खुली चेतावनी दी है, कि महात्मा गांधी हत्याकांड में दोषी आजीवन सजा काटने वाले डॉक्टर दत्तात्रेय परिचुरे की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा कार्यालय में कल उनकी तस्वीर लगाकर पूजा-अर्चना करेगी.(kalicharan arrest update mp)अगर छत्तीसगढ़ सरकार में हिम्मत है तो हमें रोक कर दिखाए.

हिंदू महासभा की चेतावनी: कल गांधी जी की हत्या के दोषी की पूजा करेंगे , हिम्मत है तो रोक लो

कालीचरण महाराज खजुराहो से गिरफ्तार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फरार आरोपी कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से सुबह चार बजे गिरफ्तार (Kalicharan Maharaj arrested from Khajuraho) किया था. कालीचरण खजुराहो के एक होटल में ठहरा था, जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया .

कालीचरण की गिरफ्तारी पर एमपी-छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने, नरोत्तम मिश्रा के विरोध पर बघेल ने कसा तंज

नाथूराम गोडसे का गढ़ है ग्वालियर हिंदू महासभा कार्यालय

ग्वालियर में स्थित हिंदू महासभा कार्यालय बापू कि हत्यारे नाथूराम गोडसे का गढ़ है. आज भी इस कार्यालय में नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही उनकी पुण्यतिथि और जन्मदिन पर अलग-अलग कार्यक्रम किए जाते हैं. इस कार्यालय में (hindu mahasabha protest againt chhatisgarh government mp)कुछ साल पहले नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित की गई थी. जिसे लेकर पूरे देश भर में बवाल मचा था. उसके बाद उस मूर्ति को जिला प्रशासन ने जप्त कर दिया था. लेकिन अभी तक मध्य प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 6:22 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details