मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ऑनलाइन सट्टा सेंटर पर पुलिस का छापा, एप्लीकेशन के जरिए खिलाया जा रहा था सट्टा

क्राइम ब्रांच ने गेन इंडिया क्विज गेम के नाम पर अलग-अलग स्थानों पर चल रहे ऑनलाइन लॉटरी सट्टे के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए सटोरियों को किया गिरफ्तार है.

पुलिस का छापा

By

Published : Aug 26, 2019, 6:27 AM IST

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने गेन इंडिया क्विज गेम के नाम से अलग-अलग जगहों पर चल रहे ऑनलाइन सट्टे के ठिकानों पर छापा मारा है. कार्रवाई में सट्टा खिलाने की सामग्री के साथ कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस का छापा
क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि शहर में कई जगह एप्लीकेशन के जरिए सट्टा खिलाया जा रहा है. जहां अंग्रेजी में प्रश्न डालकर उसके उत्तर पूंछे जाते थे, जिसमें जीतने पर 9 गुना पैसे का भुगतान किया जाता था.

जानकारी पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई कर थाटीपुर 60 फुटा रोड और नदी पार संचालित हो रहे सट्टा के ठिकानों पर छापा मारा और 2 एलईडी, 3 लैपटॉप, 3 प्रिंटर समेत रजिस्टर पर्चियों के अलावा 8 हजार 500 रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई सट्टा खिलाने वाले फरार हो गए. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस की कोशिश है कि इनके जरिए मास्टरमाइंड पहुंचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details