ग्वालियर। केंद्रीय जेल के विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है. 24 मार्च को तबीयत खराब होने पर कैदी को जयारोग्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
ग्वालियर सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, क्या नशे ने ले ली जान
केंद्रीय जेल के विचाराधीन कैदी का जयारोग्य हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद कैदी के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
जेल में कैदी की मौत
कैदी जीतेंद्र बालमीक ग्वालियर के नई सड़क का रहने वाला था और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्वालियर द्वारा 23 मार्च को धारा चोरी की वारदात के मामले में आरोपी मानते हुए जेल भेजा था.
जेल अधीक्षक के मुताबिक कैदी नशे का आदी था. ज्यादा नशे की लत के चलते उसकी जेल में तबीयत बिगड़ गई थी, लिहाजा इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद कैदी के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.