मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मोदी से पूछना हो सवाल तो आज है मौका, ग्वालियर और भोपाल में कार्यक्रम - BJP

'मैं भी चौकीदार' अभियान का दूसरा चरण रविवार यानी आज से शुरू हो रहा है. पीएम मोदी देशभर में 500 जगहों पर लोगों को संबोधित करेंगे,

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत

By

Published : Mar 31, 2019, 8:15 AM IST

ग्वालियर। 'मैं भी चौकीदार' अभियान को सफल बनाने के लिये बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस अभियान का दूसरा चरण रविवार यानी आज से शुरू हो रहा है. अभियान के दूसरे चरण के दौरान पीएम मोदी देशभर में 500 जगहों पर लोगों को संबोधित करेंगे.

एमपी बीजेपी ने प्रदेश में पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान को सफल बनाने की कवायद तेज कर दी है. राजधानी भोपाल के रौशन चौराहा पर रविवार शाम 5 बजे बीजेपी कार्यकर्ता आम लोगों के साथ जमा होंगे, जहां वह पीएम मोदी को लाइव सुनेंगे. जबकि ग्वालियर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री लोगों के सवालों का जवाब भी देंगे.

कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने हाल ही में मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया है, जिसके बाद से ही बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ा लिया है. अभियान को लोगों के बीच पहुंचाने के लिये बीजेपी सोशल मीडिया का सहारा भी ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details