मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP के इस मंत्री का है बेहद निराला अंदाज, सड़क पर बैठकर सुनते हैं लोगों की समस्याएं

शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh Tomar) अपने निराले अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. प्रद्युम्न सिंह ग्वालियर की गलियों में पैदल घूमें और सड़क पर बैठकर लोगों से उनकी समस्याएं भी सुनी. सड़क किनारे नाले में गंदगी नजर आती है तो फावड़ा लेकर नाले में उतर जाते हैं. शौचालयों को साफ करने में भी नहीं हिचकते. अब इस बार जो उन्होने किया है उसे जानकरसभी चकित हैं.

MP minister listened problems sitting on road
एमपी के मंत्री ने सड़क पर बैठकर सुनी समस्याएं

By

Published : Dec 20, 2021, 1:05 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradhuman Singh Tomar) अपने निराले अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. प्रद्युम्न सिंह ग्वालियर की गलियों में पैदल घूमें और सड़क पर बैठकर लोगों से उनकी समस्याएं भी सुनी. ऊर्जा मंत्री तोमर अपनी कार्यशैली के कारण हमेशा चर्चाओं में रहते हैं, सड़क किनारे नाले में गंदगी नजर आती है तो फावड़ा लेकर नाले में उतर जाते हैं तो शौचालयों को साफ करने में भी नहीं हिचकते. इस बार भी वह अपने ही अंदाज में नजर आए, ऊर्जा मंत्री तोमर भोपाल से ग्वालियर पहुंचकर क्षेत्र में पैदल ही भ्रमण पर निकल गए.

कलेक्टर को फोन कर मजदूर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए

न्यू कॉलोनी से क्षेत्र में पैदल निकले और हर दुकानदार से उसकी समस्या को सुनते हुए आगे बढ़े. हजीरा चौराहे पर दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों के बीच सड़क पर ही जा बैठे और उनसे राशन और पेंशन मिलने के बारे में पूछताछ की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर कलेक्टर से मोबाइल फोन से चर्चा कर शहर में मजदूर वर्ग के सभी नागरिकों को चिन्हित कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री तोमर ने किलागेट पहुंचने पर किलागेट से फूलबाग तक बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण कर निवासियों से सड़क बनाने में सहयोग की अपील करते हुए कहा सड़क आपके लिए ही बन रही है. इसके बनने से क्षेत्र में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा.

MP Assembly Winter Session : ओबीसी आरक्षण को लेकर शिवराज सिंह ने बुलाई बैठक, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आमजन की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी दुकानदारों से डस्टबिन रखने और कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही डालने की अपील की.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details