ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी शामिल होने के बाद वे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर खुलकर निशाना साध रहे हैं. तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी सिंधिया पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को बाहुबली बताया गया है.
'सियासी सिनेमा की बाहुबली पार्ट 3', सिंधिया का 'बाहुबली' अवतार, कमलनाथ बने 'भल्लालदेव'
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को बाहुबली बताया गया है. तो कमलनाथ को भल्लालदेव की भूमिका में दिखाया गया है.
बताया जा रहा है यह वीडियो सिंधिया समर्थकों द्वारा बनाया गया है. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस वीडियो में भल्लादेव के रोल में दिखाया गया है. जबकि सोनिया गांधी और दिग्विजय सिंह को भी वीडियो में दिखाया गया है. वीडियो में सभी नेताओं की आवाज की डबिंग भी की गई है.
वीडियो बाहुबली फ़िल्म की तर्ज पर बनाया गया है. जिसमे ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस की जीत का हीरो बताते हुए बाहुबली बताया गया है. जिसमें भल्लालदेव मतलब कमलनाथ का राज्याभिषेक होता है और बाहुबली मतलब सिंधिया को सेनापति का पद मिलता है. इस वीडियो में बाहुबली मतलब सिंधिया को यह कहते हुए दिखाया गया है कि प्रजा का मान और उनके धन की रक्षा के लिए अगर मुझे पार्टी छोड़नी पड़े तो मैं संकोच नहीं करूंगा.