ग्वालियर। इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में अवैध खनन का कारोबार खूब फल-फूल रहा है, इसको लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार के मंत्रियों पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया साथ ही कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही प्रदेश में भू-माफिया सक्रिय हो गये हैं.
सरकार गिरने के डर से मंत्री बटोर रहे ट्रांसफर उद्योग से पैसा, खनन माफियाओं को दे रहे संरक्षण: जयभान सिंह पवैया - ग्वालियर
ग्वालियर में बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार के मंत्रियों पर खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही प्रदेश में भू-माफिया सक्रिय हो गये हैं.
पवैया ने कहा कहा 'खदानों के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, खदानों वाले आज कल प्रदेश सरकार पर मिनिस्टर बन गए हैं, उनको ज्यादा जानकारी है. इसको लेकर मेरा दूर-दूर से कोई नाता नहीं है. लेकिन कांग्रेस सरकार आने के बाद ही मध्यप्रदेश में खनन माफिया फिर से सक्रिय हो गये हैं और सरकार के कई मंत्रियों का खनन माफियाओं को संरक्षण प्राप्त है.'
जिले में पानी की समस्या पर पवैया ने कहा कि 'बीजेपी के शासन काल में जो नेता पानी के लिए धरना देते थे वे आज मंत्री बन गए हैं लेकिन गंदे पानी की समस्या का निदान अभी तक नहीं कर पाए.' उन्होंने कहा कि 'जनता ने उन पर भरोसा किया था कि जो व्यक्ति पानी की समस्या पर धरना दे रहा है, वह मिनिस्टर बनने के बाद जनता की परेशानियों को भूल जाएगा. जनता खुली आंखों से सब देख रही है. सरकार कब तक चलेगी इसको लेकर मंत्री असमंजस में हैं और ट्रांसफर उद्योग से पैसा बटोरने में लगे हैं.'