ग्वालियर। माना जा रहा है कि ग्वालियर चंबल अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की काट के लिए कांग्रेस पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को उतार चुकी है. जयवर्धन सिंह (Jaiwardhan Singh) भी लगातार ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior Chambal Region) के दौरे कर सिंधिया को चुनौती दे रहे हैं. लेकिन बीजेपी जयवर्धन को उन्हीं के घर में घेरने की प्लानिंग बना रही है. महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने आए जयवर्धन से ईटीवी भारत ने Exclusive बात की.
Jaiwardhan Singh Exclusive Interview: जयवर्धन सिंह ने सिंधिया और बीजेपी के बारे में कही ये बड़ी बात
Jaiwardhan Singh Exclusive Interview: पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह आजकल ग्वालियर जंबल रीजन में खासे सक्रिय हैं. वे यहां कांग्रेस से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया को रिप्लेस करना चाहते हैं. इस पर और साथ ही दूसरे कई मुद्दों पर ईटीवी भारत ने जयवर्धन सिंह से Exclusive बात की.
जनता के बीच जाना चाहते थे सिंधिया, BJP ने थमा दिया हवाई जहाज- पूर्व मंत्री
Jaiwardhan Singh Exclusive Interview: ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior Chambal Region) में सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की जगह भरने के लिए कांग्रेस जयवर्धन पर दांव खेल रही है, तो उधर बीजेपी उन्हें अपने ही घर में घेरने की योजना बना रही है. राजगढ़ में बीजेपी ने बैठक भी की है. इस पर जयवर्धन सिंह ने कहा, कि इसकी हमें कोई चिंता नहीं है .मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आगामी समय में जो चुनाव होंगे. हम राजगढ़ की पांचों की पांचों सीट जीतेंगे.