ग्वालियर। कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है. जिसे वे कई बार जाहिर भी कर चुकी हैं. ग्वालियर में एक कार्यक्रम में मंत्री इमरती देवी ने कहा, कि ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके लिए भगवान हैं. जब तक सांस चलेगी वह सिंधिया की पूजा करेंगी.
जब तक सांस चलेगी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजा करूंगीः इमरती देवी - imrati devi said jyotiraditya scindia
महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को भगवान बताया. उन्होंने कहा कि जब तक इमरती देवी की सांस चलेगी, सिंधिया की पूजा करेंगी. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया वहीं इमरती देवी.
इमरती देवी ने कहा कि सिंधिया की तो वह मूर्ति रखकर पूजा करती है. क्योंकि जो महिला बहुत गरीब थी, खेतों में काम करती थी. आज प्रदेश की मंत्री हैं यह सब मेरे भगवान ज्योतिरादित्य सिंधिया की देन है. उनके लिए जितना किया जाए उतना कम है. सिंधिया हमेशा लोगों के लिए काम करते हैं. उन्होंने एक गरीब घर की बेटी को यहां तक पहुंचा दिया, यही सिंधिया का व्यक्तित्व है.
ग्वालियर में राज्य स्तरीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री इमरती देवी सहित कांग्रेस के सभी नेता शामिल हुए. जिसमें मंत्री इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भगवान का दर्जा दे दिया, उन्होंने कहा कि अगर हमारे बीच में भगवान भी आ जाए तो मैं उनसे नहीं डरूंगी. इमरती देवी इससे पहले भी कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को भगवान बता चुकी है. जबकि प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के लिए भी वह सिंधिया की लगातार वकालत कर रही है.