ग्वालियर। अरब सागर से उठे चक्रवर्ती तूफान निसर्ग का असर ग्वालियर-चंबल अंचल में भी देखने को मिल रहा है. ग्वालियर सुबह से ही बादल छाए है जिससे शहर का मौसम खुशनुमान बना हुआ है. अंचल में कुछ जगह रात भर से हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ग्वालियर अंचल में आज दिनभर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी. जबकि कई जगहों पर तेज आंधी आने की संभावना भी जताई गई है.
ग्वालियर-चंबल अंचल में भी दिख रहा निसर्ग का असर, अगले 48 घंटे में हो सकती है तेज बारिश - एमपी में निसर्ग तूफान का असर
निसर्ग तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. ग्वालियर-चंबल अंचल में भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है. जबकि तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन में तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई है.
मौसम विभाग का का कहना है कि ग्वालियर में 4 और 5 जून के बीच तेज बारिश हो सकती है. अरब सागर में सक्रिय हुए निसर्ग चक्रवाती तूफान के कारण ग्वालियर चंबल अंचल में तापमान 10 से 12 डिग्री नीचे चला गया है. इस समय का तापमान ग्वालियर का 34 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिक प्रशांत सिंह का कहना है कि भले ही निसर्ग का असर ज्यादा नहीं है. लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरुरत है. निसर्ग तूफान के चलते प्रदेश के महाराष्ट्र से सटे प्रदेश के कई जिलों को अलर्ट भी किया गया है. जबकि राज्य के कई जिलों में जोरदार बारिश का दौर भी जारी है.