मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना काल में चुनाव पर HC की पैनी नजर, गाइडलाइन का पालन कराएंगे 3 न्याय मित्र

कोरोना काल में होने वाले उपचुनावों को लेकर हाईकोर्ट सतर्क है और इस दौर में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो सके इसके लिए कोर्ट ने 3 न्याय मित्र नियुक्त किए हैं, जो सारी राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

Gwalior Bench of High Court
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच

By

Published : Sep 20, 2020, 10:40 PM IST

ग्वालियर।हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच ने कोरोना काल के दौरान हो रहे राजनीतिक कार्यक्रम और रैलियों पर चिंता जताई है. कोर्ट ने सरकार को निर्देशित किया है कि कोविड-19 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए. इस दौर में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो, इसके लिए कोर्ट ने तीन न्याय मित्र नियुक्त किए हैं, जो सारी राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

कोरोना काल में चुनाव पर हाईकोर्ट की पैनी नजर
यदि कोई दल इस गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो हाईकोर्ट के प्रिंसिपल रजिस्टार के जरिए मामले को संज्ञान में लाया जाएगा. इसके साथ ही हाईकोर्ट में तीन अधिवक्ताओं संजय द्विवेदी, राजू शर्मा और बीडी शर्मा को न्याय मित्र बनाया है. न्याय मित्र देखेंगे कि कांग्रेस और भाजपा सहित दूसरे दलों द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है.

हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि इस दौरान कहीं गाइडलाइन का उल्लंघन पाया जाता है तो तत्काल कोर्ट को अवगत कराया जाए. अब इस मामले की सुनवाई 28 सितंबर को नियत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details