मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior youth drowned in pool: बैंकॉक के स्विमिंग पूल में डूबने से ग्वालियर के युवक की मौत, सिंधिया ने जताया दुख

बैंकॉक घूमने गए ग्वालियर के एक कारोबारी के बेटे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई, फिलहाल अब सिंधिया ने मामले में दुख जताया है. Gwalior youth drowned in pool

Gwalior youth drowned in pool
बैंकॉक के स्विमिंग पूल में डूबने से ग्वालियर के युवक की मौत

By

Published : Aug 17, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 5:44 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर के सर्राफा कारोबारी का बेटा नीशू अग्रवाल बैंकॉक के फुकेट अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा था, जो आज हार गया. दरअसल नीशू परिवार के साथ घूमने के लिए गया था, तभी जिस होटल के वह रुका था, वहीं स्विमिंग पूल में तैरने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. स्विमिंग पूल में न तो लाइफ गार्ड था, न ही साइनेज, फिलहाल पीड़ित फुकेट को अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया था, लेकिन अब इलाज के दौरान नीशू की मौत हो गई. एक दिन पहले ही मृतक के परिजनों ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई है. अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले में दुख जताया है. Gwalior youth drowned in pool

सिंधिया ने जताया दुख: नीशू की मौत के बाद अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, "थाईलैंड में ग्वालियर के युवा निवासी, नींव अग्रवाल के असमय मृत्यु के समाचार से मन अत्यंत व्याकुल है, उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. भगवान दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस असह्य दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें."

ऐसे हुआ था हादसा:दरअसल शहर के सराफा कारोबारी मनोज अग्रवाल का बेटा नीशू अग्रवाल कुछ दिन पहले परिवार के साथ ग्वालियर से फुकेट घूमने गया था, वे लोग बैंकॉक के ले मेरिडियन रिजॉर्ट फुकेट में रुके थे. इस दौरान 13 अगस्त को जब वे लोग होटल के ही स्विमिंग पूल में नहाने के लिए उतरे तो नीशु गहरे पानी में चला गया और डूब गया. जब परिवार की नजर पड़ी तब होटल स्टाफ की मदद से उसे बाहर निकाला गया, नीशु को फुकेट स्थित बैंकाक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिवार ने लगाए होटल प्रबंधन पर आरोप: परिवार के लोगों का आरोप है कि यह हादसा होटल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुआ है. जिस स्विमिंग पूल में यह हादसा हुआ, उसमें कहीं भी साइनेज नहीं थे, जिससे यह पता लग सके कि पूल कहां कितना गहरा है. न ही पूल में लाइफ गार्ड तैनात था, जब नीशु डूब गया तब भी काफी देर बाद उसे निकाला जा सका. पहले होटल स्टाफ का कहना था कि उसके इलाज का खर्च वही लोग उठाएंगे, लेकिन अब वह लोग सहयोग नहीं कर रहे है.

MP Satna Youth Arrested: विदेश जाने की चाह पड़ी भारी, माता-पिता ने शासन-प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

पिता ने लगाई थी मदद की गुहार:नीशू के पिता ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई थी. उनका कहना था कि, बेटे के इलाज के नाम पर 25 लाख रूपए खर्च हो चुके हैं, अब उनके पास हॉस्पिटल को देने के लिए और इंडिया आने तक के पैसे भी नहीं बचे हैं. पीड़िता पिता ने पीएम, सीएम और सिंधिया से मदद मांगते हुए कहा कि मेरे बेटे को दिल्ली एम्स में भर्ती कराने की कृपा करें.

Last Updated : Aug 17, 2022, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details