ग्वालियर। दीपावली के बाद ग्वालियर शहर की आबोहवा जहरीली हो चुकी है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के ऊपर पहुंच गया है. जो बहुत खतरनाक है. यह जहरीली हवा बच्चे और बुजुर्गों के साथ साथ मरीजों के लिए बेहद खतरनाक है . ( aqi increased 4 times) डॉक्टरों ने ऐसे लोगों को घर में रहने के लिए हिदायत दी है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इन दिनों तापमान में काफी बदलाव हो रहा है, यही वजह है कि ऐसे समय में वायु प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ गया है.
Gwalior air pollution alert:4 गुना जहरीली हुई ग्वालियर की हवा
दीपावली के बाद सड़कों पर धूल और लगातार तापमान में गिरावट होने के कारण शहर का प्रदूषण तेजी से बढ़ा है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स सामान्य से 4 गुना हो गया है. मतलब इस समय शहर का AQI 400 से ऊपर है. ( aqi increased 4 times) शहर की आबोहवा जहरीली होने का सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है, कि शहर में दर्जनों भर सड़कें खुदी हुई पड़ी हैं. इस कारण प्रदूषण का स्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही शहर के आसपास फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं भी प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारण है. क्योंकि ऐसे समय में तापमान कम होने के कारण हवा की रफ्तार काफी धीमी हो जाती है.
Gwalior air pollution alert:कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचा
शहर में कई इलाके तो ऐसे हैं, जहां पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के ऊपर है. एनवायरनमेंट अलर्ट के पोर्टल पर कई बात सिटी सेंटर क्षेत्र का प्रदूषण का एयर क्वालिटी इंडेक्स 499 और फूलबाग क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स 404 दर्ज किया जा चुका है. ( aqi increased 4 times) जो खतरनाक स्तर माना जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण दीपावली पर होने प्रदूषण माना जा रहा है. साथ ही तापमान में लगातार गिरावट भी इसका जिम्मेदार है.
Gwalior air pollution alert:जहरीली हवा बुजुर्गों और बच्चों पर भारी