मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior ABVP Protest एबीवीपी नेता की कुलपति को धमकी, बोला कुर्सी जाते समय नहीं लगेगा, वीडियो वायरल - ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

एबीवीपी के छात्र नेता जीवाजी विश्वविद्यालय कुलपति के खिलाफ आक्रोशित हो गए, एबीवीपी ABVP के छात्र नेताओं ने कुलपति अविनाश तिवारी को खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान एक छात्र नेता उन्हें कुर्सी चले जाने की धमकी देता भी नजर आया, हालांकि कुलपति ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है. Gwalior ABVP Protest, Gwalior ABVP student leader angry, Gwalior ABVP leader Protest,

Jiwaji University Gwalior
जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर

By

Published : Aug 26, 2022, 7:50 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्रों के विवाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एबीवीपी के छात्र नेता कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी को धमका रहे हैं. छात्र नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनके संगठन को हल्के में ना लें, अन्यथा उनकी कुर्सी जाते समय नहीं लगेगा. मामले को लेकर कुलपति ने किसी भी छात्र नेता के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.(Gwalior ABVP Protest) (Gwalior ABVP student leader angry) (Gwalior ABVP leader Protest).

कुर्सी से हटाए जाने की दी धमकी: एबीवीपी के छात्र नेता संदीप वैष्णव अपने कुछ समर्थकों के साथ अपनी मांगों को लेकर कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी से मिलना चाहते थे, लेकिन विश्वविद्यालय के चपरासी ने गेट बंद कर दिया. इससे छात्र आक्रोशित हो गए. बाद में वे किसी तरह कुलपति की उस बैठक में पहुंच गए जहां वे शनिवार को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. यहां एबीवीपी के छात्र नेताओं ने जमकर कुलपति अविनाश तिवारी को खरी-खोटी सुनाई. (Gwalior ABVP Protest) (Gwalior ABVP student leader angry) (Gwalior ABVP leader Protest).

Jiwaji University Gwalior: भ्रष्टाचार का अड्डा! बिना निरीक्षण किए विश्वविद्यालय ने दी कॉलेजों को मान्यता, तालाबंदी

दीक्षांत समारोह का विरोध: ABVP नेताओं का कहना है कि, वे शनिवार को होने वाले दीक्षांत समारोह को नहीं होने देंगे. विश्वविद्यालय में टेंट लगाकर दीक्षांत समारोह का विरोध करेंगे. जब इस मामले में कुलपति से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि, छात्रों को मुख्य द्वार पर रोक लिया गया था. इस वजह से वे नाराज थे. कुलपति ने कहा कि वे हमारे ही विश्वविद्यालय के छात्र हैं हमारी तरफ से किसी भी छात्र नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है. (Gwalior ABVP Protest) (Gwalior ABVP student leader angry) (Gwalior ABVP leader Protest).

ABOUT THE AUTHOR

...view details