ग्वालियर।ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्रों के विवाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एबीवीपी के छात्र नेता कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी को धमका रहे हैं. छात्र नेता यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनके संगठन को हल्के में ना लें, अन्यथा उनकी कुर्सी जाते समय नहीं लगेगा. मामले को लेकर कुलपति ने किसी भी छात्र नेता के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.(Gwalior ABVP Protest) (Gwalior ABVP student leader angry) (Gwalior ABVP leader Protest).
कुर्सी से हटाए जाने की दी धमकी: एबीवीपी के छात्र नेता संदीप वैष्णव अपने कुछ समर्थकों के साथ अपनी मांगों को लेकर कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी से मिलना चाहते थे, लेकिन विश्वविद्यालय के चपरासी ने गेट बंद कर दिया. इससे छात्र आक्रोशित हो गए. बाद में वे किसी तरह कुलपति की उस बैठक में पहुंच गए जहां वे शनिवार को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. यहां एबीवीपी के छात्र नेताओं ने जमकर कुलपति अविनाश तिवारी को खरी-खोटी सुनाई. (Gwalior ABVP Protest) (Gwalior ABVP student leader angry) (Gwalior ABVP leader Protest).