ग्वालियर। देशभर में कोरोना संकट से तमाम लोग लड़ रहे हैं, लोगों के व्यापार धंधे चौपट हो गए हैं, मजदूरों की जीविका पर संकट खड़ा हो गया है, कई लोगों के रोजगार छिन रहे हैं. लेकिन कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान दाव पर लगाकर संकट से लड़ रहे हैं. इन सब के बीच कई लोगों की लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है और कोरोना संकट भी गहराता जा रहा है. ऐसी ही कुछ लापरवाही सामने आ रही है ग्वालियर के ग्रामीण इलाकों से जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर गायब रहते हैं.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर गायब, मरीजों हो रहे परेशान - ग्वालियर में कोरोना संकट
संकट के दौर में ग्वालियर के ग्रामीण इलाकों से काफी लापरवाही सामने आ रही है, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर गायब रहते हैं.
मामले में प्रभारी सीएमएचओ बिंदु सिंहल का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते इंसीडेंट कमांडर के साथ डॉक्टरों की ड्यूटी लगी हुई है लेकिन जिन डॉक्टरों की तैनाती ग्रामीण क्षेत्र में है और वह कोरोना वायरस की विशेष ड्यूटी में नहीं है गायब हैं इसकी पड़ताल की जाएगी.
कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी शहर के बाहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को हो रही है. उन्हें सामान्य सी बीमारी के लिए भी ग्वालियर का रुख करना पड़ता है. क्योंकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पखवाड़े भर से डॉक्टर नहीं आ रहे हैं. दरअसल कोरोना वायरस के कारण आम लोग ही नहीं डॉक्टर भी दहशत में हैं. इंदौर में 2 डॉक्टर महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. इसका असर सभी डॉक्टरों की मनोदशा पर पड़ रहा है. हालांकि इस बीच वो विशेष ड्यूटी कर रहे हैं.