ग्वालियर। दिनदहाड़े बीजेपी नेता और उसके एक साथी के साथ आपसी रंजिश के चलते गोली चलाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. घायलों को गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पूर्व मंत्री जयभान पवैया के नजदीकी रहे नंदी तोमर और उसका दोस्त अमित पांडा निर्माणाधीन मकान को देखने जा रहे थे. उसी दौरान श्याम बाबा मंदिर के पास से चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता और उसके एक साथी पर गोली चला दी. इस दौरान नंदी के दाएं पैर में गोली लगी है. वहीं अमित को छाती में गोली लगी है.