मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आपसी रंजिश में भाजपा नेता और उसके साथी को मारी गोली, दो पड़ोसी नामजद, गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती - आपसी रंजिश

बीजेपी नेता और उसके एक साथी के साथ आपसी रंजिश के चलते गोली चलाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

बीजेपी नेता मारी गोली

By

Published : May 1, 2019, 5:03 PM IST

ग्वालियर। दिनदहाड़े बीजेपी नेता और उसके एक साथी के साथ आपसी रंजिश के चलते गोली चलाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. घायलों को गंभीर हालत में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बीजेपी नेता मारी गोली

पूर्व मंत्री जयभान पवैया के नजदीकी रहे नंदी तोमर और उसका दोस्त अमित पांडा निर्माणाधीन मकान को देखने जा रहे थे. उसी दौरान श्याम बाबा मंदिर के पास से चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता और उसके एक साथी पर गोली चला दी. इस दौरान नंदी के दाएं पैर में गोली लगी है. वहीं अमित को छाती में गोली लगी है.

मामले की जानकारी लगते ही घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घायल नंदी ने मान सिंह सिकरवार और जयवीर भदोरिया पर हमला करने का आरोप लगाया है.

मान सिंह सिकरवार और नंदी तोमर के बीच कई सालों से आपसी रंजिश के चलते विवाद चल रहा था. इसी के चलते पहले भी दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ ग्वालियर थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. परिजनों का कहना है कि थाना प्रभारी ने दोनों के बीच सुलह करा दी थी. घायल नंदी तोमर प्रॉपर्टी डीलर है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों पक्षों के बीच काम के सिलसिले को लेकर विवाद था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details