देवास। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने चाहे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया हो. जमीन में गाड़ने की चेतावनी दी हो, लेकिन नर्मदा नदी में दिन दहाड़े पोकलेन मशीन से रेत का अवैध खनन जारी है.
छलनी हो रही नर्मदा
नर्मदा नदी में अवैध रूप से बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीनें प्रशासन को मुंह चिढ़ा रही हैं. अवैध खनन करने वाले चांदी कूट रहे हैं. नियम कहता है कि नदी के बीच पोकलेन मशीन और JCB मशीन खनन नहीं कर सकती. मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर थाना इलाके में चीचली खदान पर नर्मदा नदी में पोकलेन मशीनें चलती नजर आती हैं. ये मशीनें आम लोग दिन भर देख सकते हैं, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन को ये अवैध खनन दिखाई नहीं देता.