छिंदवाड़ा।क्षेत्र में किसानों के उपज के व्यापर और परिवहन की मांग को देखते हुए रेलवे ने अच्छा फैसला लिया है. अब यहां के व्यापारियों के लिए 22 जनवरी से तीन पार्सल स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन सप्ताह में तीन बार शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को छिंदवाड़ा से रवाना होगी. इसके जरिए किसान और व्यापारी अपना समान देश भर में पहुंचा पाएंगे.
छिंदवाड़ा से चलेंगी तीन पार्सल स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन
स्टेशन मास्टर संतोष श्रीवास ने बताया कि नागपुर मंडल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा छिंदवाड़ा से सप्ताह में तीन दिन स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों को लाभ मिल पाए. यह ट्रेन शनिवार, सोमवार और बुधवार को सुबह 6:30 बजे छूटेगी और 10:10 मिनट में इतवारा पहुंचेगी. वहां से कोविड-19 ट्रेन में जुड़ कर आगे जाएगी ट्रेन.
पहले चलाई जा चुकी है किसान स्पेशल ट्रेन
किसान स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को पहले भी चलाई गई थी, जिसमें किसानों ने अपना कुछ सामान भेज आया था. 25 नवंबर को स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई, अब 2 दिसंबर को किसान स्पेशल ट्रेन भेजी जा रही है. हालांकि किसानों और व्यापारियों का कहना था ट्रेन का समय परिवर्तित किया जाए, जिससे उनका समान फल और सब्जियां नागपुर जाते तक सुबह-सुबह मंडी में पहुंच जाए.