छिंदवाड़ा। विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में जिला प्रशासन की ओर से वाहन अधिग्रहण के लिए निविदा निकाली गई थी, इसमें वाहन मालिकों ने अपने वाहन प्रशासन को सरकार के नियम अनुसार दिया था लेकिन अब तक किराया नहीं मिलने से आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है. वाहन मालिकों ने बताया कि इसके लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को आवेदन निवेदन दिया जा चुका है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगातार बजट नहीं होने का हवाला दिया जाता है.(Vehicle Acquisition MP) (Chhindwara RTO) (Chhindwara Bus Operator)
आर्थिक बोझ से जूझ रहे वाहन मालिक: मजबूरी में वाहन मालिक को कलेक्टर के पास जाकर अपनी गुहार लगानी पड़ी. एक वाहन मालिक ने बताया कि प्रशासन जब भी चाहता है हम प्रशासन की मदद के लिए वाहन उपलब्ध कराते हैं. इस तरह से अगर उन्हें किराया नहीं दिया जाएगा तो मजबूरी में भी आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा. साथ ही वाहन मालिकों ने कहा है कि अगर सरकार की तरफ से उन्हें वाहनों का किराया नहीं दिया गया तो आगामी समय में आने वाले शासकीय कार्यक्रमों में भी वाहन उपलब्ध नहीं करा सकेंगे.