छिंदवाड़ा। पीएचई विभाग में केमिकल खंड के उपयंत्री प्रदीप कुमार तिवारी के घर जबलपुर लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की है. प्रदीप का कुछ ही महीने पहले छिंदवाड़ा से सिवनी ट्रांसफर हुआ था. लोकायुक्त डीएसपी हर्ष प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई के दौरान संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है.
उपयंत्री के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति के सबूत खंगाल रही टीम - raid,
शहर के राज्यपाल चौक पर स्थित उपयंत्री प्रदीप कुमार तिवारी के निवास पर आज सुबह लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी. प्रदीप तिवारी इस समय सिवनी में पदस्थ हैं, कुछ महीने पहले ही छिंदवाड़ा से सिवनी तबादला हुआ था. जिसके बाद लोकायुक्त टीम को आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी.
शहर के राज्यपाल चौक पर स्थित उपयंत्री प्रदीप कुमार तिवारी के निवास पर आज सुबह लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी. प्रदीप तिवारी इस समय सिवनी में पदस्थ हैं, कुछ महीने पहले ही छिंदवाड़ा से सिवनी तबादला हुआ था. जिसके बाद लोकायुक्त टीम को आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी.
शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्ट टीम ने उनके घर पर छापा मारा है. जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी हर्ष प्रसाद ने बताया कि फिलहाल कार्रवाई जारी है, कार्रवाई के दौरान संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है. इसके लिये सभी कागजात खंगाले जा रहे हैं. कार्रवाई पूरी होने के बाद ही उनकी संपत्ति का आंकड़ा सामने आ पायेगा.