मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

छिंदवाड़ा पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग की तमाम सस्याओं पर चर्चा करने के साथ- साथ अधिकारियों को अपनी- अपनी परफॉर्मेंस सुधारने की नसीहत भी दी है.

energy-minister-pradyuman-singh-tomar-visits-chhindwara
छिंदवाड़ा पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

By

Published : Dec 2, 2020, 7:15 AM IST

छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों के कार्य संचालन को लेकर दिशा निर्देश भी दिए. बैठक में मंत्री तोमर ने जिले के विद्युत उपभोक्ताओं, विद्युत आपूर्ति, सब स्टेशन, वितरण केंद्रों, ट्रांसफार्मर व वोल्टेज, मीटर रीडिंग और बिलिंग की जानकारी ली.


मीटर रीडिंग और बिलिंग हर महीने करने के निर्देश

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, मीटर रीडिंग और बिलिंग का कार्य नियमित रूप से प्रतिमाह सुनिश्चित हो और खपत के अनुपात में ही उपभोक्ताओं को बिल दिया जाए. साथ ही कहीं कोई कमी है, तो उसे जल्द दूर किया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, सभी विद्युत वितरण केंद्रों और सब स्टेशनों में व्यवस्थाएं ठीक होनी चाहिए, साथ ही इन स्थानों पर शौचालय की साफ-सफाई की ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

अधिकारी सुधारे अपनी परफॉर्मेंस

मंत्री तोमर ने विद्युत संबंधी मेंटेनेंस कार्य करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा दस्ताने और आवश्यक सामग्रियां अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही सभी अधिकारियों को अपना परफॉर्मेंस सुधारने की नसीहत भी दी है. बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने विद्युत सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों से सुझाव भी लिए.

राजस्व वसूली में अव्वल छिंदवाड़ा
बैठक में अधीक्षण यंत्री एआर येमदे ने विभागीय जानकारी प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि, नवंबर माह में छिंदवाड़ा राजस्व संग्रहण में अव्वल रहा है. तकनीकि खराबी और जरूरी संधारण कार्य के लिए शटडाउन जैसी अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर घरेलू फीडरों पर 24 घंटे और कृषि फीडरों पर तीन ग्रुप में 10-10 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि, साल 2020-21 में अब तक कुल 1190 ट्रांसफार्मर बदले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details