छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर में हड़ताल के दौरान हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत को बेहद दुखत बताया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर किसी सरकार में ऐसे दिन आ जाएं तो यह प्रदेश और सरकार दोनों के लिए शर्मसार कर देने वाली घटना है. उन्होंने कहा कि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल में शामिल हुआ उनका समर्थन किया और कहा कि उनके साथ में लड़ाई लडूंगा. कमलनाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को लेकर सीएम शिवराज को पत्र भी लिखा है. इसके अलावा उन्होंने जीडीपी ग्रोथ घटने और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर भी निशाना साधा.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत पर कमलनाथ का आरोप कहा- इस सरकार में शर्मसार हो रहा है प्रदेश - कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर, रतलाम में हड़ताल के दौरान हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत को बेहद दुखत बताया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर किसी सरकार में ऐसे दिन आ जाएं तो यह प्रदेश और सरकार दोनों के लिए शर्मसार कर देने वाली घटना है.
गिरिराज सिंह का बयान उनकी सोच को दर्शाता है:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरगोन की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान की भी निंदा की है जिसमें गिरिराज ने हिंसा को लेकर कहा था कि यह संयोग नहीं प्रयोग है. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को खंडवा पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रेस से मुलाकात के दौरान खरगोन में रामनवमी शोभायात्रा में पथराव और आगजनी की घटना पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. देश के अंदर चाहे राजस्थान के करौली में घटना घटी हो या फिर मध्यप्रदेश के खरगोन में घटी हो. शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हमला करने के लिए तलवार का इस्तेमाल तक किया गया.यह संयोग नहीं प्रयोग है.