मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ETV भारत से बोले सांसद नकुलनाथ, उपचुनावों में जीत के बाद फिर बनेगी कांग्रेस सरकार - नकुलनाथ ने मोदी सरकार बताया विफल

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रदेश में कांग्रेस के एकमात्र सांसद नकुलनाथ ने आने वाले उपचुनावों में सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. जबकि उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को हर मोर्चें पर विफल बताया.

nakulnath, congress mp
नकुलनाथ, कांग्रेस सांसद

By

Published : Jun 10, 2020, 1:21 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एकमात्र सांसद नकुलनाथ ने एक साल पूरा होने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए शुरु की गई योजनाओं की जानकारी जनता को दी. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने एक साल में अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के लिए तो काम किया है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. जबकि उन्होंने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कमलनाथ सरकार की वापसी की बात कही.

ईटीवी भारत से नकुलनाथ की खास बातचीत

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से 12 सौ बिस्तरों वाला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा के परासिया में खुलवाया गया है. जबकि रीजनल साइंस सेंटर और विश्वविद्यालय हॉर्टिकल्चर कॉलेज एग्रीकल्चर कॉलेज उनकी प्राथमिकताओं में था जो अब धरातल पर दिखने लगा है.

मोदी सरकार कोरोना महामारी को रोकने में रही विफल

नकुलनाथ ने कहा कि एक साल में मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में उनके हिसाब से कुछ भी नहीं किया है. यहां तक की कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदम नाकाफी साबित हुए हैं. केंद्र सरकार द्वारा लगाया लॉकडाउन भी फेल रहा और अब अनलॉक भी फेल हो रहा है.

उपचुनाव के बाद फिर से विकास की रफ्तार होगी तेज

प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर नकुलनाथ ने कहा कि सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. प्रदेश में सौदेबाजी से सरकार जरूर बन गई है लेकिन उपचुनाव के बाद प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और विकास की रफ्तार तेज होगी. ईटीवी भारत के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी विकास यात्रा पर रफ्तार का सवाल ही नहीं उठता उपचुनाव के बाद ऐसे प्रश्न उनसे नहीं पूछे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details