भोपाल।आज 1 मार्च को पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है. एमपी में बीजेपी महाशिवरात्रि के मौके पर मेगा इवेंट करने जा रही है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता महाशिवरात्रि पर शिवालयों में भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई देंगे. इसी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा ने कहा कि अच्छा होगा अगर भाजपा यूक्रेन में फंसे छात्रों पर ध्यान दे, और उनके लिए अभिषेक करवाए. यही नहीं इसे लेकर पीसी शर्मा ने ट्वीट कर तंज भी कसा.
भोपाल में कांग्रेस का बीजेपी के मेगा इंवेट पर वार कांग्रेस बीजेपी के बीच सियासी महाभारत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता कोरोना की रफ्तार थमने पर आज शिवालय में दीप जलाने वाले हैं, और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह महाशिवरात्रि के मौके पर शिव भक्ति में डूब जाएं. साथ ही महाशिवरात्रि के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से महाशिवरात्रि जोर शोर से मनाने की अपील कर रही है. अब बीजेपी के इस एलान पर कांग्रेस ने हमला बोल दिया है.
यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
कांग्रेस ने बीजेपी के शिवरात्रि कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कह रही है कि पीएम मोदी ने पंजाब में कम भीड़ देखकर ये प्लान बनाया था की उनको जान से मारे जाने का खतरा था, और वह वापस लौट गए थे. तब बीजेपी ने उनके लिए महामृत्युन्जय का जाप किया था, और अब जब यूक्रेन में 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र छात्राएं फंसे हुए हैं, तो बीजेपी इंवेट कर रही है. बीजेपी को नसीहत देते हुए पी सी शर्मा ने कहा कि बेहतर हो महाशिवरात्रि के मौके पर बीजेपी इवेंट ना कर भगवान शिव से प्रार्थना करें कि भारत के छात्र सुरक्षित वापस आ जाएं. (BJP mega event on Mahashivratri 2022) (Mahashivratri 2022 festival)