छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में दूसरी बार नगर निगम चुनाव के लिए वोट डाले गए हैं. जिसमें मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है. 2014 में छिंदवाड़ा नगर निगम का गठन हुआ था, उसके बाद 2015 में हुए नगर निगम के चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. तब भाजपा की महापौर कांता योगेश सदारंग निर्वाचित हुई थीं. इस बार दोनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला है.
भाजपा और कांग्रेस के बीच में मुख्य मुकाबला: छिंदवाड़ा नगर निगम के लिए महापौर का चुनाव लड़ रहे भाजपा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी लखपति हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम अहके के पास कुल स्थाई अस्थाई संपत्ति ₹338500 और पत्नी के पास 381500 के जेवरात हैं और ₹50170 का कर्ज है. तो वहीं भाजपा के प्रत्याशी अनंत धुर्वे के पास 1183470 रुपए की संपत्ति है, तो पत्नी के पास ₹1050000 के जेवरात और ₹3125000 की स्थाई संपत्ति है. वही बैंक का कर्ज ₹203000 है. हालांकि दोनों प्रत्याशियों के पास कोई भी वाहन नहीं है.