छिंदवाड़ा।बीते कई दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उन्होंने हड़ताल के जरिए मामा शिवराज तक अपनी मांगे पहुंचाने और सरकार को जगाने की कोशिश की है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा है कि क्या मामा बहनों की परीक्षा ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि वे हड़ताल से पीछे नहीं हटेंगी और अपने हक की लड़ाई लड़ती रहेंगी. इस दौरान दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत को लेकर 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. (Anganwadi workers indefinite strike in Chhindwara)
हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन:अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जेल बगीचा में आंदोलन कर रही हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को जेल बगीचे में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को जायज बताया और सरकार से उनपर विचार करने की मांग की.(Demands of Anganwadi worker in Chhindwara)