मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सीएम से गुहार क्या बहनों की परीक्षा रहे हैं मामा

छिंदवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हैं. इस बीच शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा मामा बहनों की परीक्षा ले रहे हैं. लेकिन जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा. हड़ताल पर बैठीं कार्यकर्ता हर दिन अलग अलग तरीके का प्रदर्शन कर रही हैं. (Anganwadi workers strike in Chhindwara)

छिंदवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हड़ताल
Anganwadi workers strike in Chhindwara

By

Published : Apr 15, 2022, 9:58 PM IST

छिंदवाड़ा।बीते कई दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं 8 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. उन्होंने हड़ताल के जरिए मामा शिवराज तक अपनी मांगे पहुंचाने और सरकार को जगाने की कोशिश की है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा है कि क्या मामा बहनों की परीक्षा ले रहे हैं.उन्होंने कहा कि वे हड़ताल से पीछे नहीं हटेंगी और अपने हक की लड़ाई लड़ती रहेंगी. इस दौरान दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत को लेकर 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. (Anganwadi workers indefinite strike in Chhindwara)

हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन:अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जेल बगीचा में आंदोलन कर रही हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को जेल बगीचे में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को जायज बताया और सरकार से उनपर विचार करने की मांग की.(Demands of Anganwadi worker in Chhindwara)

सागर में आंदोलन के दौरान तबियत बिगड़ने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत,आक्रोश और बढ़ा

हड़ताल के दौरान दी श्रद्धांजलि:शासकीय सेवक घोषित किए जाने सहित अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भीषण गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ने लगी है. सागर और रतलाम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत भी हो गई है. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने कहा. हम अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन प्रदेश सरकार मांगों को सुनने और समस्या हल करने की जगह नौकरी से निकालने की धमकी दे रही है. जब तक सरकार 8 सूत्रीय मांगों का निदान नहीं करेगी तब तक प्रदेश सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैये के खिलाफ हड़ताल जारी रहेगी.

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा...मामा शिवराज के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बनाया गाना, सीएम से लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details