भोपाल (Bhopal Latest News)।देशभर में युवा कांग्रेस (Youth Congress) अब बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सड़कों पर नजर आएगी. इसके लिए अगले 6 महीने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने बताया कि हर राज्य में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गूंगी बहरी सरकारों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. श्रीनिवास बीवी शनिवार को भोपाल में प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने आए थे. जिस दौरान उन्होंने यह बात कही.
बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी युवा कांग्रेस
श्रीनिवास बीवी ने कहा कि मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा युवा दूसरे राज्यों में सिक्योरिटी के काम में लगे हुए हैं. सरकार ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन 8 साल में 16 करोड़ नौकरी देना तो दूर जानलेवा नोटबंदी और टैक्स लेकर आ गई सरकार. कोरोना महामारी की पहली और दूसरी वेब में 20 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए (Youth Congress Protest Against Unemployment).
श्रीनिवास बीवी ने आगे कहा कि युवा कांग्रेस मध्यप्रदेश में नए युवाओं को जोड़ने का काम करेगी, जो सरकार की पोल खोलेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे.