मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जिला अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ पूरा, जल्द होगी नामों की घोषणा - जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा

पूरे प्रदेश भर में जिला अध्यक्षों के लिए चुनाव पूरा हुआ. सभी मंडलाध्यक्षों जिला प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारियों से उम्मीदवार को लेकर भोपाल चुनाव प्रभारी राजेंद्र शुक्ल ने कहा, देश नेतृत्व के रायशुमारी के बाद ही जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी.

Voting for district president is complete, names will be announced soon in bhopal
जिला अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ पूरा

By

Published : Nov 30, 2019, 11:46 PM IST

भोपाल। संगठन चुनाव के दूसरे पड़ाव में आज पूरे प्रदेश भर में जिला अध्यक्षों के लिए चुनाव हुआ. जिसको लेकर आज बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में भी भोपाल जिले के लिए मतदान किया गया. इस दौरान सभी मंडलाध्यक्षों जिला प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारियों से उम्मीदवार को लेकर भोपाल चुनाव प्रभारी राजेंद्र शुक्ल ने ईटीवी भारत से चर्चा की.

जिला अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ पूरा, जल्द होगी नामों की घोषणा

चुनाव प्रभारी राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि मतदान पूरा हो चुका है और जल्द ही प्रदेश नेतृत्व के रायशुमारी के बाद ही जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेगा. भोपाल, जिला राजधानी होने के साथ ही बहुत खास जिला बन जाता है. जिसके चलते कई बड़े नेता भोपाल जिले की कमान अपने हाथ में लेना चाहते हैं.

हालाकि भोपाल में प्रमुख दावेदारों में पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर आलोक शर्मा सहित कई नेता आजमाइश में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details