भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है. निर्वाचन आयोग वोट प्रतिशत बढ़ाने की तैयारियों में जुट गई हैं. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में एनएसएस के बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाली, जिसमें 11 राज्यों के बच्चे शामिल हुए.
11 राज्यों के बच्चों ने देश की जनता से की मतदान की अपील, निकाली जन जागरूकता रैली - rally
वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए एनएसएस के बच्चों ने भोपाल में जन जागरूकता रैली निकाली, जिसमें 11 राज्यों के बच्चे शामिल हुए.
जन जागरूकता रैली में शामिल सभी बच्चों ने अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक वेशभूषा पहनकर वोट देने की अपील की. बच्चों ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार होता है. बच्चों ने देशवासियों से लोकसभा चुनाव में वोट देते की अपील की. जिससे एक अच्छी सरकार का चुनाव हो सके क्योंकि हर एक वोट बहुत कीमती होता है.
चुनाव में मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहन करने के लिए निर्वाचन आयोग लगातार कैंपेन चला रहा है. विधानसभा चुनाव में भी निर्वाचन आयोग ने इसी तरह का अभियान चलाया था, जिसमें कामयाबी भी मिली थी.