विदिशा। शमशाबाद थाना क्षेत्र में 12 साल की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को रहवासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. छेड़छाड़ करने वाला आरोपी नाबालिग बच्ची के पिता का दोस्त बताया जा रहा है. वहीं नाबालिग के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता का दोस्त बना हैवान :नाबालिग सुबह कुछ दूर तक अपने पिता के साथ और उसके बाद अपनी सहेलियों के साथ स्कूल गई थी, इसी दौरान नाबालिग के पिता का दोस्त मिला जो उसे बहला फुसलाकर स्कूल के पास एक खंडहर में ले गया और दुष्कर्म की कोशिश की. नाबालिग ने बताया वह गंदी हरकत कर रहा था. लोगों ने जब देखा तो तुरंत लड़की के पिता को इसकी सूचना दी और आरोपी की पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पिता की शिकायत पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.