मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पिता का दोस्त बना हैवान: स्कूल जा रही बच्ची के साथ की छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार - Minor girl molested in Vidisha

विदिशा के शमशाबाद में 12 साल की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को रहवासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. छेड़छाड़ करने वाला आरोपी नाबालिग बच्ची के पिता का दोस्त बताया जा रहा है.

Molestation accused arrested in Vidisha
बच्ची के पिता का दोस्त बना हैवान

By

Published : Mar 29, 2022, 5:36 PM IST

विदिशा। शमशाबाद थाना क्षेत्र में 12 साल की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को रहवासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. छेड़छाड़ करने वाला आरोपी नाबालिग बच्ची के पिता का दोस्त बताया जा रहा है. वहीं नाबालिग के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बच्ची के पिता का दोस्त बना हैवान

पिता का दोस्त बना हैवान :नाबालिग सुबह कुछ दूर तक अपने पिता के साथ और उसके बाद अपनी सहेलियों के साथ स्कूल गई थी, इसी दौरान नाबालिग के पिता का दोस्त मिला जो उसे बहला फुसलाकर स्कूल के पास एक खंडहर में ले गया और दुष्कर्म की कोशिश की. नाबालिग ने बताया वह गंदी हरकत कर रहा था. लोगों ने जब देखा तो तुरंत लड़की के पिता को इसकी सूचना दी और आरोपी की पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पिता की शिकायत पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

एक्शन में इंदौर पुलिस! युवतियों को प्राइवेट पार्ट्स दिखाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई:पीड़ित के पिता की शहर में चाय की दुकान है. वह अपनी बच्ची को 10:30 बजे स्कूल छोड़ कर आया था. लेकिन बीच में कैसे यह सब हुआ उसे जानकारी नहीं है. मामले को लेकर विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला के मुताबिक पुलिस ने जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी कार्रवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी, क्योंकि यह मामला चिन्हित अपराध की श्रेणी में आता हैंं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details