मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विदिशा खेत में घुसे जानवर और भिड़ गए इंसान, दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1दर्जन घायल, 11 लोग गिरफ्तार

खेत में जानवर घुसने से शुरू हुए विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें 1 दर्जन लोगों को गम्भीर चोट आई है. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी सहित तमाम आला अधिकारी क्षेत्र में तैनात हैं. दोनों पक्षों के 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Vidisha Rampura controversy
घटनास्थल पर आला अधिकारी तैनात

By

Published : Mar 20, 2022, 6:25 PM IST

विदिशा। लटेरी थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा में खेत में मवेशियों के घुसने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे को लाठी-डंडे से पीट दिया. जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई. घटना के बाद से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

खेत में मवेशी घुसने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

रायसेन खूनी संघर्ष: गांव में अभी भी पुलिस तैनात स्थिति नियंत्रण में, 338 लोगों पर मामला दर्ज, 38 नामजद, 13 गिरफ्तार

घटनास्थल पर आला अधिकारी तैनात
घटना में लगभग 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. विदिशा एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि जानकारी के बाद एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी सहित तमाम आला अधिकारी क्षेत्र में पहुंच गए. तनाव के माहौल को संभालने के लिए आसपास के थानों से भी पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details