भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायक अलग ही अंदाज में विधानसभा पहुंचे. बीजेपी विधायकों ने विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस के वचन पत्र में दिए वचनों की याद दिलाते हुए सरकार से बेरोजगारों को भत्ता देने की मांग की. बीजेपी का आरोप है कि सरकार ने युवाओं को 4 हजार देने का वादा किया था जो 1 साल पूरा होने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है.
बेरोजगारी के मुद्दे पर BJP का पैदल मार्च देश में बेरोजगारी भत्ते की मांग पर लिखे स्लोगन वाले एप्रिन पहने बीजेपी विधायक विधानसभा पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और विधानसभा के सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने बिड़ला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च किया. जिसमें पार्टी के विधायक मौजूद रहे.
शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 1 साल में 7 लाख युवा बेरोजगार हुए हैं. जबकि सरकार ने वचन पत्र में कहा था कि युवाओं को 4 हजार रुपए महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. न तो सरकार ने अभी तक भत्ता दिया. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सिर्फ प्रदेश के युवाओं के साथ छलावा किया है. लेकिन उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम बीजेपी करती रहेगी.
हर मोर्चे पर फेल कमलनाथ सरकार
एक तरफ जहां सरकार 365 दिन में 365 वचन पूरे करने का दावा कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इस दावे को खारिज किया. बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने सिर्फ जनता के साथ छलावा किया है न किसान का कर्ज माफ हुआ है न ही छात्रों को छात्रवृत्ति, साईकल, लैपटॉप दिए गए और ना ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता.